Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जोगिंद्रनगर विस के अंतर्गत लगभग 16 करोड़ रूपए की पेयजल योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास


जोगिंद्रनगर,रिपोर्ट


जलशक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में जलशक्ति विभाग के माध्यम से लगभग 378 करोड़ रूपए की राशि विभिन्न पेयजल व सिंचाई योजनाओं पर व्यय की जा रही है। महेंद्र सिंह ठाकुर आज जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 16 करोड़ रूपए की पेयजल योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास, जिनमें ग्राम पंचायत नौहली व बिहूं के लिए 226.48 लाख रूपए की लागत से बनने वाली हारधार, बटधार, बनाह, भौरा, बल्ह तथा घरवासड़ा पेयजल योजना, ग्राम पंचायत नेर घरवासड़ा, कस्स तथा भराडू के लिए 369.87 लाख रूपए की पेयजल योजना, ग्राम पंचायत ढेलू, निचला गरोडू तथा दारट बगला के लिए 578.38 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना, ग्राम पंचायत गलू, हारगुनेन, रोपा पधर तथा जिमजिमा पंचायतों के लिए 321.86 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजनाओं की आधारशिला जबकि ग्राम पंचायत भराडू के तहत गडूही व भौरा के लिए 76.21 लाख रूपए की लागत से निर्मित पेयजल योजना का उद्घाटन शामिल है के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।



इस मौके पर जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होने जन समस्याएं भी सुनीं तथा अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष बारे संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का ही नतीजा है कि आज देश के लिए 3 लाख 60 हजार करोड़ रूपए की जल जीवन मिशन की शुरूआत की है, जिसके तहत प्रत्येक घर को नल व नल में जल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हिमाचल प्रदेश जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में वर्ष 2020 में पूरे देश भर में प्रथम स्थान पर रहा है तथा 15 अगस्त, 2022 तक हिमाचल प्रदेश के हर घर को नल व नल में जल से जोड़ दिया जाएगा।




 

उन्होंने किसानों से सरकार के शिवा प्रोजैक्ट के साथ जुड़ने का भी आह्वान किया है। इस प्रोजैक्ट के माध्यम से निचले हिमाचल के सात जिलों के किसानों की आर्थिकी को मजबूत बनाने के न केवल प्रयास किए जा रहे हैं, बल्कि बेरोजगार युवाओं को घर बैठे स्वरोजगार के साथ जोड़ने का भी प्रयास हो रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न पंचायतों की मांगों बारे भी उन्होंने जल्द उचित कदम उठाने का भी आश्वासन दिया। इससे पहले विधायक प्रकाश राणा ने जलशक्ति मंत्री द्वारा 16 करोड़ रूपए की पेयजल योजनाओं की सौगात देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।


उन्होंने जोगिंद्रनगर विस क्षेत्र में गत साढ़े तीन वर्षों के दौरान हुए विभिन्न विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी रखी तथा कहा कि मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद के चलते इस क्षेत्र के लिए विकास की दृष्टि से कई तोहफे मिले हैं, जिन्हे चरणबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य रीमा राणा, जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया, चौंतड़ा पंचायत समिति की अध्यक्ष रमा देवी, एसडीएम डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा, जलशक्ति विभाग के मुख्य अभियंता शाम कुमार शर्मा, विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि, संगठन के कार्यकर्ता व विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक