Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

15 अगस्त को बड़ा भंगाल में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, पहली बार प्रशासन के दवारा फहराया जाएगा तिरंगा


बैजनाथ रितेश सूद

जिला कांगड़ा और बैजनाथ उपमंडल की अति दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल में पहली बार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बैजनाथ प्रशासन के दवारा मनाया जा रहा है,और वहां पर तिरंगा फहराया जाएगा,यह पहला मौका होगा जब बड़ा भंगाल में आजादी का जश्न मनाया जाएगा,न तो बड़ा भंगाल में आजादी के पहले प्रशासन ने तिरंगा फहराया गया,और न आजादी के बाद अब तक प्रशासन दवारा इस तरह का कोई कार्यक्रम हुआ,इस प्रकार का वहां पर कार्यक्रम करना शायद इसलिए सम्भव नही हो सका कयोंकि इस गांव तक पंहुच पाना अति कठिन है,यहां तक पंहुचने के लिए तीन दिन का रास्ता है,और रास्ता अति दुर्गम है।लेकिन इसके लिए बैजनाथ के एसडीएम सलीम आजम ने पहल की है।


जिसके लिए उनको जिलाधीश कांगड़ा से अनुमति भी मिल गई है।बड़ा भंगाल जाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां आरम्भ कर दी है।बड़ा भंगाल के लिए बैजनाथ से 15 अधिकारियों का एक जत्था रवाना होगा,जो वाया चम्बा होकर जाएंगे,उसके बाद आगे के लिए  वो पैदल रवाना होंगे।बड़ा भंगाल के लिए एसडीएम के साथ जल शक्ति विभाग,वन विभाग, तहसीलदार मुलथान और कुछ अन्य विभागों के अधिकारी रवाना होंगे,वही बड़ाभंगाल में  प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।एसडीएम बैजनाथ सलीम आजम ने बताया कि 15 अगस्त को बैजनाथ के बडा भंगाल में तिरंगा फहराने का आयोजन किया जा रहा है,जिसके लिए तैयारियां पूरी की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments