कांगड़ा,संदीप चौधरी
स्वास्थ्य केंद्र तियारा मैं सोमवार को 142 लोगों को वैक्सीन लगी ,लगभग डेढ़ सौ लोगों को वैक्सीन लगनी थी लेकिन समय से पहले ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी गई जिसके कारण 145 लोगों को ही वैक्सीन लग पाई। तियारा में आसपास की पंचायतों के बहुत से लोग वैक्सीन लगवाने हेतु पहुंचे थे जिसमें से बहुत से लोगों को निराश होना पड़ा क्योंकि समय से पहले ही ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी गई। इस विषय पर लोगों ने हंगामा किया।
अमूमन तियारा में देखा गया है कि बहुत से लोग वहां पर खड़े थे जो टोकन लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे पर बहुत से लोग आज वैक्सीन से वंचित रह गए , लोग वैक्सिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर संतुष्ट नहीं थे । लोगों ने बीएमओ तियारा से इस विषय पर शिकायत भी की, जिस पर मौके पर गगगल पुलिस ने आकर मामले को शांत किया और पुलिस की निगरानी में वैक्सीन को कार्यवद तरीके से सुचारू किया ।
0 Comments