Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नाडा इंडिया फाउंडेशन द्वारा प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

बड़ूखर(अश्वनी चौधरी)

तम्बाकू निषेद कार्यक्रम के तहत गत महीने प्रेदेश स्तर पर संस्था द्वारा पोस्टर ओर स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से समाज मे तम्बाकू के दुष्प्रभाव को व पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान के तहत आयोजन किया गया । इसके साथ एक तम्बाकू निषेध कार्यक्रम के तहत  वेबिनार का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पे किया गया जिसके तहत 112 युवक युवतियों  ने उसमे भाग लिया । मुख्य रूप से डॉक्टर मनजोत पंजाब यूनिवर्सिटी से vk नायर डायरेक्टर बालभवन  हरयाणा  डॉक्टर लाल सिंह जिला अधिकारी नेहरुयुवा केन्द्र हिमाचल प्रदेश व राजीव शुक्ला रिटायर्ड नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी हिमाचल प्रदेश  उपस्थित रहे । अलग अलग  सेशन में तम्बाकू ना पीने के विषय मे प्रतिज्ञा लेकर समाज मे जागरूकता के लिए जोर दिया ।

प्रतियोगिता में  25 स्कूलों और संथाओं से  300 प्रतिभागियो ने भाग लिया ।पोस्टर मेकिंग  प्रतियोगिता में प्रथम  द्वितीया त्रितया स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि राज्य के कोटपा एक्ट के लिए जमीनी स्तर पर मानसून सत्र से पहले राज्य और केंद्र सरकर को इसमें बदलाब करने के लिए लोकतंत्र के चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा नाडॉ इंडिया फाउंडेशन की इस मुहिम को जोड़ा जाएगा जो कि समाज के बहुत जरूरी है । मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत प्रधान बिंदिया देवी उनके साथ बी डी सी सदस्य नंगल पंचायत जतिंदर पठानिया बडूखर पब्लिक स्कूल मुख्याध्यापक संदीप पराशर  आदर्श ज्ञान पब्लिक स्कूल मुख्याध्यापक   सुधीर शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू देवी व सुलेखा देवी आशा वर्कर शुष्मा देवी नाडा इंडिया फाउंडेशन राज्य समन्वयक मंगल सिंह NYIN मेंबर अमरजीत व सौरव मुख्य रूप से रहे ।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक