Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बड़ूखर के रवीन्द्र ने बचाया जंगली कक्कड़

बडुखर,अश्वनी चौधरी

बडूखर वन्य बीट में एक जंगली कक्कड़ को वन विभाग कर्मियों नीरज पठानिया, रविंद्र कुमार, संजीव कुमार आदि की टीम ने रेस्क्यू कर  वन थाना दियोठी में अपने अधीन कर लिया। 

जानकारी के अनुसार बडूखर के रविंद्र कुमार व उनका परिवार अपने खेतों में रोजमर्रा का कार्य कर रहे थे। उसी समय उनकी नजर दूर खेत में कुत्तों की आवाज पर पड़ी, जब उन्होंने देखा तो एक छोटा कक्कड़ का बच्चा जिसके पीछे कुत्ते भागे हुए थे और शायद यह जंगल से निकल कर खेतों में पहुंचा होगा भाग रहा था उन्होंने बिना मौका गवाए उसे पकड़ लिया लेकिन उसकी एक टांग में जख्म हो चुका था इसलिए उन्होंने रात को घर पर रखने के बाद आज इस कक्कड़ को वन विभाग के हवाले कर दिया। वन थाना दियोठी के इंचार्ज लाल सिंह ने बताया कि  मौके पर टीम भेज कर इस वन्य जीव को फिलहाल लाकर वन थाना दियोठी में रख लिया गया है और उपचार के बाद इसे जंगल में छोड़ दिया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका