Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

...................तव जाकर उदघाटन का फिता नहीं काटा था.. बतौर मन्त्री नरेन्द्र बरागटा ने

पालमपुर, रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश सरकार में मुख्य सचेतक , कोटखाई विधान सभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व  मन्त्री नरेन्द्र बरागटा  के निधन पर पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने एक बहुत बडे मिलनसार एवं कर्मशील नेता खो दिया जिसकी कि बेहद कमी सताती रहेगी ।



इस वेदना पूर्वक मोके पर पूर्व विधायक ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति व  शोक संतप्त परिवार को इस सदमे का सहन करने की ताकत देने की प्रभु से प्रार्थना की है। पूर्व विधायक ने बताया कि नरेन्द्र वरागटा की सबसे बडी खासियत यह थी कि जिस भी विधानसभा क्षेत्र का काम होता था वह उस हल्के के विधायक एवं संगठन को विश्वास में लिए विना नहीं करते थे। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा बतौर मन्त्री जव वह पालमपुर में एक कार्यक्रम में आए हालांकि वह क्षेत्र उन दिनों राजगीर विधानसभा क्षेत्र में पडता था । उन्हे बताया गया कि अव यह इलाका पुनर्सिमांकन में पालमपुर के साथ जुड गया है तो उन्होंने तव तक उदघाटन नहीं किया जव तक बतौर विधायक मै उस समारोह में नहीं पहुंचा ।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक