पालमपुर, रिपोर्ट
शहीद कैप्टन विक्रम वतरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में बी.ए/बी.एससी/बी.काम/बीबीए/बीसीए अंतिम वर्ष एव एम.ए के सभी 18+उम्र वाले विधार्थियों के लिये 28 जून को कोविड टीकाकरण सेंटर बनाया गया है।
कालेज के प्राचार्य डॉ प्रदीप कौंडल ने बताया कि स्नातक अंतिम वर्ष एव एम.ए के सभी 18+ उम्र के विधार्थी जिन्होने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई वे कल यानी 28 जून को कालेज में 10 से 3 बजे तक कोविड वैक्सीन लगवा ले। उन्होंने सभी 18+आयु वर्ग के विधार्थीयो को हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा व स्वास्थय विभाग द्वारा कालेज में दी जा रही इस सुविधा का लाभ उठाने को कहा। उन्होंने प्रदेश सरकार से स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विधार्थीयो के लिये भी कालेज में ही कोविड टीकाकरण सेंटर बनाने की मांग की।
0 Comments