Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

निपुण कांगड़ा के डीसी, प्रजापति डायरेक्टर इंडस्ट्रीज

शिमला,रिपोर्ट

 हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात आठ जिलों के उपायुक्तों सहित 41 आईएएस और दो एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार आईएएस अधिकारी शुभाषीश पांडा  अब पर्यटन एवं नागरिक उड्ड्यन विभाग के प्रधान सचिव का कार्यभार भी संभालेंगे। देवेश कुमार मुख्यमंत्री के सचिव लगाए गए हैं, राकेश कंवर अब राज्यपाल के सचिव होंगे। इनके अतिरिक्त अमित कश्यप को पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग का निदेशक तैनात किया गया है। कैप्टन जेएम पठानिया एग्रो इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक लगाए गए हैं, जबकि राखिल काहलों महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक होंगी।


मानसी सहाय ठाकुर को सामान्य उद्योग विभाग का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। रोहन चंद ठाकुर फाइनांशियल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक होंगे, जबकि डा. आरके पुरुथी कृषि विभाग के विशेष सचिव लगाए गए हैं। विनोद कुमार अब पिछड़ा वर्ग विकास निगम के प्रबंध निदेशक होंगे, जबकि यूनुस आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त का जिम्मा संभालेंगे। चंद्र प्रकाश वर्मा को कार्मिक विभाग में विशेष सचिव तैनात किया गया है, जबकि अमरजीत सिंह पब्लिक फाइनांस के निदेशक बनाए गए हैं। ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में निदेशक लगाए गए हैं, जबकि ललित जैन खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक होंगे। विवेक भाटिया को अनुसचित और अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग में निदेशक बनाया गया है, जबकि गोपाल चंद उद्योग विभाग का विशेष कार्यभार भी देखेंगे। कल्याण चंद को एमएफ डीसी के प्रबंध निदेशक का जिम्मा भी सौंपा गया है।

आईएएस अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति उद्योग विभाग के निदेशक तैनात किए गए हैं, जबकि डा. ऋचा वर्मा को बीबीएनडीए का मुख्य कार्यकारी अधिकारी तैनात किया गया है। देवेंद्र कुमार रत्न को पब्लिक सर्विस कमीशन का सचिव लगाया गया है, जबकि कृतिका कुल्हारी को उपायुक्त सोलन के रूप में तैनाती दी गई है। हेमराज बैरवा एनएचएम के मिशन डायरेक्टर होंगे, जबकि नीरज कुमार लाहुल-स्पीति के उपायुक्त, मनमोहन शर्मा अर्बन विकास विभाग के निदेशक, रोहित जम्वाल रोजगार विभाग के लेबर कमिश्नर और निपुण जिंदल कांगड़ा के नए जिलाधीश होंगे। इनके अतिरिक्त आविद हुसैन सादिक को किन्नौर का उपायुक्त तैनात किया गया है, जबकि आशुतोष गर्ग कुल्लू के डीसी होंगे। अरिंदम चौधरी को मंडी का उपायुक्त बनाया गया है, जबकि रामकुमार गौतम अब सिरमौर के डीसी का कार्यभार संभालेंगे। पंकज राय बिलासपुर जिला के उपायुक्त होंगे, जबकि अपूर्व देवगण पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में मेंबर सेक्रेटरी तैनात किए गए हैं।

 इनके अलावा मुकेश रेप्सवाल को सूचना प्रौद्योगिका का निदेशक तैनात किया गया है, जबकि डा. प्रियंका वर्मा प्रर्सनल एंड फाइनांस की डायरेक्टर होंगे। आईएएस अधिकारी अनुराग चंद्र को आबकारी एवं कराधान विभाग सहित पीडब्ल्यूडी का विशेष सचिव बनाया गया है, जबकि सोनाक्षी तोमर को सिरमौर में एडीसी लगाया गया है। जफर इकबाल सोलन के एडीसी होंगे, जबकि शिवम प्रताप सिंह को कुल्लू में एडीसी का दायित्व सौंपा गया है। किरण भडाना को शिमला में एडीसी के तौर पर तैनाती मिली है, जबकि निवेदिता नेगी इसी पद पर चंबा में तैनात होंगी। एचएएस अधिकारी कुमुद सिंह हिमाचल कौशल विकास निगम में प्रबंध निदेशक लगाया गया है, जबकि विनय सिंह को आयुर्वेद विभाग का निदेशक तैनात किया गया है।

Post a Comment

0 Comments