Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

काऊ सेंचुरी के निर्माण की स्वीकृति मिलते ही आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने किया दौरा

पालमपुर, रिपोर्ट

काऊ सैंच्यूरी के निर्माण की स्वीकृति मिलते ही गौ सेवा आयोग के वाइस चेयरमैन अशोक शर्मा ने ग्रांम पंचायत बडसर स्थित कुण्डन में प्रस्तावित सैंच्यूरी एरिया स्थल का दौरा किया । तत्पश्चात उपाध्यक्ष ने जिया विश्राम गृह में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर काऊ सैंच्यूरी के निर्माण को एक निर्धारित समय अवधि के भीतर पूरा करने के आदेश दिए।

आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि जितना काऊ सैंच्यूरी के निर्माण के ऊपर आने वाले खर्चे का प्राकलन लोक निर्माण विभाग ने दिया था पूरी की पूरी राशि धन राशि स्वीकृत कर दी गई है । अब इसके निर्माण में किसी प्रकार की कोई ढील नहीं होनी चाहिए। बैठक की जानकारी देते हुए काऊ सैंच्यूरी के प्रस्तावक इंसाफ संस्था के अध्यक्ष प्रवीन कुमार ने आयोग के उपाध्यक्ष के माध्यम से लोक निर्माण से आग्रह  किया है कि जो भी ठेकेदार इस निर्माण कार्य में जुटेगें उनसे स्पष्ट शब्दों में कहा जाए कि यह एक बहुत ही पुण्य का कार्य है इसके निर्माण की गुणवत्ता में  किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। इंसाफ के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि इस स्थल को केवल काऊ सैन्चयूरी के नाम से ही नहीं बल्कि संस्था के संकल्प एवं प्रयासों से गो धाम के रूप में धार्मिक पर्यटन स्थल  विकसित किया जाएगा । पूर्व विधायक ने उदाहरण देते हुए कहा कि जव मनुष्य जिन्दगी के अन्तिम सांस गिन रहा होता है तो परिवार वाले उससे गऊ दान करवाने लगते हैं ऎसे में जीते जी यह एक कर्म स्थल योग भी होगा।


Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका