Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विक्रम बत्रा महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

पालमपुर, रिपोर्ट

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर की राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था के स्वयंसेवियों ने  कोरोना महासंकट के मद्देनजर अपने अपने क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों को कार्यान्वित किया। विषय से संबंधित पोस्टर मेकिंग, चित्रकारी, लेखन जैसे कविता ,निबंध ,नारा लेखन , लघु वक्तव्य जैसे रचनात्मक कार्यों के द्वारा अपनी सृजनात्मकता को अभिव्यक्त किया ।


इसके साथ साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण, सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई, कूड़े का उचित निष्पादन, जल स्वच्छता ,ऊर्जा संरक्षण , मटके के पानी का प्रयोग, पशु पक्षियों के लिए छोटे-छोटे आवास बनाना, नो प्लास्टिक, रीसाइक्लिंग आदि कार्यों को किया गया गया। जल स्त्रोतों की भी साफ सफाई की। आम जनों को छोटे-छोटे वक्तव्य देकर पर्यावरण का महत्व समझाया। इन गतिविधियों में मुख्य रूप से अभिषेक, अभिनंदन, अनिकेत ,अंकित, करणवीर ,रेनू ,आदित्य ,आदर्श, मनीष, सिकंदर, निकिता ,मानसी, मानवी ,शालू ,साक्षी ,उज्जवल ,प्रियंका, राहुल, शिवानी, शिवाली ,लता, अविनाश ,अंकिता ,तंवे,शबनम, काजल ,आंचल ,पायल ,आरती ,सुषमा नेहा, साहिल आदि ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर पर्यावरण की प्रासंगिकता और कार्यक्रम की सफलता को सुनिश्चित किया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रदीप कौंडल ने विद्यार्थियों के इन प्रयासों की भरपूर सराहना की और उन्हें पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण का  संदेश दिया।


Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका