माता जगततारिणी मन्दिर खडूल में कोरोना के चलते बदली व्यवस्था
पालमपुर, रिपोर्ट
जगततारिणी मंदिर में इस बार अनूठे ढंग से भंडारे का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध माता जगतत्तारिणी मंदिर खडूल में 24 वां वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया ,परंतु न खेलकूद आयोजित किए गए न ही स्कूलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम और न ही सामूहिक भोज का आयोजन। बल्कि इसके स्थान पर भंडारे के रूप में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सामग्री उपलब्ध करवाई गई क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं आयोजक राकेश शर्मा द्वारा प्रतिवर्ष माता जगतत्तारिणी मंदिर खडूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाता है । कोबिड 19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सरकार द्वारा इस प्रकार के आयोजन को प्रतिबंधित किया गया है । परंतु राकेश शर्मा ने 24 वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जेंद को एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक ऑक्सीमीटर 50 पीपीई किट भेंट की वही खडूल के लिए भी एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक ऑक्सीमीटर 25 पीपीई किट मंदिर परिसर में लोगों की सहायता के लिए भेंट की गई।
इसके अतिरिक्त लगभग 200 दवाइयों के सेट जिसमें 10 मास्क हैंड सैनिटाइजर तथा अन्य सामग्री थी को भी उपलब्ध करवाया गया। माता जगततारणी मंदिर में प्रतिवर्ष भंडारे तथा उत्सव का आयोजन किया जाता है । इस दिन दिन में मेले एवं भंडारे में रात्रि जगराता का भी आयोजन होता है । परंतु इसके स्थान पर इन सब आयोजनों पर आयोजित होने वाली धनराशि को आम जनमानस की आवश्यकताओं के अनुसार करने का निर्णय लिया गया ऐसे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जेंद के लिए कोविड-19 के दृष्टिगत आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गई वहीं खडूल के लिए भी इस प्रकार की सामग्री उपलब्ध करवाई गई। गांव बांसी हेमराज बिहारीलाल रमाकांत संजीव शर्मा ने इस कार्य के लिए राकेश शर्मा का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर किसी सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया।
0 Comments