Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बैजनाथ के तारापुरी बाजार की झाडियों में लगी आग समय रहते आग पर किया काबू,नही तो हो सकता था हादसा

बैजनाथ  रितेश सूद

 बैजनाथ के तारापुरी बाजार के साथ गोयल ट्रांसपोर्ट के सामने खाई में आग लगने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।खाई की झाड़ियों में लगी आग की लपटों से निकलने वाले धुएं तथा अंगारे  ट्रांसपोर्ट  कार्यालय तथा साथ लगते घरों में गिर रहे थे, जिससे ट्रांसपोर्ट कार्यालय के मालिक रंजन गोयल ने स्थिति को देखते हुए तुरंत थाना बैजनाथ में इसकी शिकायत की।


जिस पर थाना अधिकारी ने अग्निशमन विभाग को सूचित कर मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी को भेजा। सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू कर बुझाया। रंजन ने बताया कि वैसे तो धुंआ सुबह से था लेकिन करीब 12 बजे झाड़ियों में आग काफी बढ़ गई तथा  धुंआ और हवा से अंगार उड़ने पर  उनके कार्यालय तथा साथ लगते घरों में पहुंच रहे थे इस पर उन्होंने विभाग को सूचित किया जिससे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर आकर आग को बुझाया। थाना प्रभारी बैजनाथ ओमप्रकाश ने बताया कि शिकायत मिलते ही उन्होंने अग्निशमन विभाग को सूचित कर दिया था जिसने मौके पर जाकर आग को बुझा दिया ।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका