पालमपुर, रिपोर्ट
जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया सह संयोजक कुमारी वंदना ने जिला कांगड़ा के वीरता में दो परिवारों के बीच में हुए खूनी झड़प पर गहरा दुख व अफसोस प्रकट किया है । इस खूनी झड़प में एक व्यक्ति की मौत अन्य गंभीर रूप से टांडा अस्पताल और पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किए है जहां उनकी हालत गंभीर है । गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया और कांगड़ा पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। हमला करने वालों में औरतें और लड़कियां जिनकी महज उम्र 18 साल है वह भी इस हत्याकांड में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अब सवाल यह उठता है कि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में भाजपा के राज में क्या यही कानून व्यवस्था है?
जिस तरह से लोग हिंसक हो चुके हैं कानून नाम की कोई चीज नहीं है उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि प्रदेश में सब ठीक है । उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा ही नरसंहार जिला हमीरपुर में दो परिवारों के बीच में हुआ । जिसमें एक परिवार जालंधर पंजाब से हथियारबंद होकर गाड़ी में 1O, 12 लोगों ने दराट कुल्हाड़ी और अन्य हथियारों के साथ सोए हुए परिवार पर रात को हमला किया । उन्होंने कहा कि क्या सरकार ने वहां से सबक नहीं लिया। उन्होंने कहा कि सवाल यह भी उठता है कि क्या रात को नाके पर गाड़ियों की क्या कोई चेकिंग नहीं होती है? हिमाचल की सरकार अभी तीन दिवसीय भाजपा संगठन की बैठक व मंडी , फतेहपुर ,कोटखाई उपचुनाव की तैयारी में व्यस्त है व प्रदेश की कानून व्यवस्था यह हाल है। उन्होंने कहा कि क्योंकि यह सरकार 2017 में गुड़िया हत्याकांड का मुद्दा बनाकर सत्ता में आई थी आज तक गुड़िया के हत्यारे को फांसी नहीं हुई । इस बात की कुमारी वंदना ने कड़ी निंदा की है।
0 Comments