Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शाहपुर में बेटे ने कुल्हाड़ी से काट डाला बाप, मौके पर मौत, आपसी कहासुनी पर किया वार

शाहपुर(कांगड़ा),रिपोर्ट

शाहपुर उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत नेरटी के गांव मछयाल में कलियुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर बाप को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार 75 साल के बुजुर्ग खुशहाल सिंह तथा उसके बेटे सुनील कुमार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिस कारण बेटे ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से खुशहाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जख्मी हालत में शाहपुर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। लोगों से प्राप्त सूचना के अनुसार सुनील कुमार अकसर अपनी मनमानी करता था तथा आए दिन घरवालों से लड़ाई-झगड़ा करता रहता था।


इस कारण वहां हो रहे किसी भी वाद-विवाद की ओर आस-पड़ोस वाले भी ज्यादा तवज्जो नहीं देते थे। खुशहाल सिंह की दो लड़कियां तथा एक लड़का है। तीन बच्चों की शादियां हो चुकी हैं। लड़कियां अपने-अपने ससुराल में रहती हैं व सुनील कुमार की पत्नी अपने नौ साल के बेटे के साथ मायके में रहती है। पति की प्रताडऩा से तंग आकर वह भी तीन सालों से मायके में मां-बाप के पास रहती है। यही नहीं, उक्त सुनील ने करीब तीन साल पहले अपने घर में भी आग लगा दी थी। गौरतलब है कि भूतपूर्व सैनिक खुशहाल सिंह दुश्मनों से तो वह जंग जीत गए, परंतु अपने लहू ने उन्हें जिंदगी से हरा दिया। एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने कहा कि शाहपुर उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेरटी के मछयाल में हुए मर्डर में दोषी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक का बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने धारा -302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments

लद्दाख से हिमाचल को जोड़ेगी क्याटो-कोरजोक सड़क