Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धार्मिक स्थल में केक काटने की घटना का हिन्दू संगठन ने केसरिया हिन्दू वाहनी ने किया विरोध

बर्चुअल बैठक में उपस्थित हुए पदाधिकारी

पालमपुर, रिपोर्ट

अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू संगठन केसरिया हिन्दू वाहिनी हिमाचल प्रदेश की जूम ऐप पर प्रदेशाध्यक्ष इंजीनियर चन्द्र भूषण मिश्रा की अध्यक्षता में एक वर्चुअल मीटिंग हुई जिसमें प्रदेश , विभिन्न जिलों, तहसील और ब्लॉक के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दी l  बैठक में, अपने सम्बोधन में बोलते हुए प्रदेश सचिव व मीडिया प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि अभी हाल ही में धार्मिक स्थलों पर केक काटने की हुई घटना से मौके पर कड़ा संज्ञान लेते हुए केसरिया परिवार ने डटकर विरोध किया और उसी क्षण संस्था के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर चन्द्र भूषण मिश्रा ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश, समस्त जिलाधीशों और मन्दिर उपायुक्त शिमला को ई मेल करके ज्ञापन सौंप दिया l 



 जिसका प्रदेश सरकार ने जवाब भी प्रेषित कर दिया है और विश्वास दिलाया है कि इसकी पुनरावृत्ति नहीं होगी l  महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा किरण वाला ने हिमाचल के कोने-कोने में, सदस्यता अभियान में तेज़ी लाने वाले पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना की l प्रदेश प्रभारी सुरेखा कपूर ने संस्था को आर्थिकी तौर पर सशक्त करने की बात की l बैठक के बाद, प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर चन्द्र भूषण मिश्रा ने जिला कांगड़ा की पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके, मुख्य प्रकोष्ठ की नयी कार्यकारिणी का चुनाव किया गया जिसमें डाक्टर आर. के. शर्मा को सर्व सहमति से जिला कांगड़ा ( मुख्य प्रकोष्ठ) का   प्रधान चुना गया l लवन भारती को महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश अवस्थी, डॉ. नरेश , कामना कौशल और विकास शर्मा को उपाध्यक्ष, पारस शर्मा को जिला प्रभारी, गोल्डी चौधरी को जिला सचिव, पंचम वाला को प्रवक्ता, प्रवीण कुमारी और कुसुम लता को जिला कार्यकारिणी का वरिष्ठ सदस्य बनाया गया है l अन्त में, मुख्य प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर चन्द्र भूषण मिश्रा ने चुने व मनोनीत किये गए समस्त पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यों को अपने पद की गरिमा बनाये रखने, दायित्व को बखूबी निभाने व गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं l

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक