पालमपुर,रिपोर्ट
प्रदेश पर्यटन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनय शर्मा ने होटल कर्मचारियों की फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में लिखित अधिसूचना जारी करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।
विनय शर्मा ने कहा जब से कोरोना महामारी प्रदेश में आई तब से मुश्किल दौर में भी टैक्सी चालको के साथ होटल कर्मचारी, ट्रक ड्राइवर व कंडक्टर अपनी जान जोखिम में डाल कर रात दिन सेवाएं दे रहे है।
इस दौरान बहुत से होटल कर्मचारी व टैक्सी चालक सक्रमित हुए और कई अपनी जिंदगी की जंग भी हारे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने टैक्सी ट्रक चालको को हमेशा ही फ्रंटलाइन वारियर्स के रूप में कार्य करने की कार्यशैली को देखते हुए तारीफ करते थे। लेकिन अभी तक इसकी कोई लिखित अधिसूचना जारी नहीं की थी और हिमाचल पर्यटन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनय शर्मा ने होटल कर्मचारियों सहित ड्राइवर कंडक्टरों को कोरोना वारियर्स घोषित करने का मामला बड़े जोर शोर से सरकार के समक्ष उठाया था और इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा थाऔर अब होटल कर्मचारियों व टैक्सी ट्रक ड्राइवर कंडक्टर के लिए भी लिखित अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके लिए विनय शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है।
0 Comments