Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला के छात्रसंघ ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार

बैजनाथ, रितेश सूद

राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला में एम.डी. कर रहे  स्नातक छात्र छात्राओं ने कोरोना महामारी में सेवाएँ दे रहे स्नातक डाक्टर्ज़ को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि के लिए सम्मिलित किए जाने पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सेजल आभार जताया है, और साथ ही छात्रों को पूर्ण विश्वास है,कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश कंधे से कंधे मिलाकर इस कोरोना महामारी में साथ खड़ा है।



एससीए के बैनर तले एम डी स्कोलर  डाक्टर. सुनील शर्मा, डॉक्टर विकास, डॉक्टर दीपिका ने पिछले लंबे समय से स्टाईपैंड को बढाने व मेडिकल अफ़सर के ख़ाली पड़े पदों को भरने की माँग भी उठाई है । कुछ समय पहले  एससीए पपरोला का एक दल मुख्यमंत्री  से मिला था , मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था की वह इस मामले को गम्भीरता से लेंगे ओर जल्दी ही इस पर उचित निर्णय लेंगे। एससीए पपरोला आयुर्वेद कॉलेज समस्त आयुर्वेद परिवार की तरफ़ से मुख्यमंत्री ओर स्वास्थ्य मंत्री आभार व्यक्त करता है कि उन्होंने इस संकट की घड़ी में आयुष चिकित्सकों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहन राशि देने का उचित निर्णय लिया। आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला के एम डी कर रहे छात्र काफ़ी लम्बे समय से स्टाइपंड को बढ़ाने की माँग को लेकर मुख्यमंत्री  से यही अपेक्षा करते है की इस मामले पर भी  उचित निर्णय लेंगे।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक