Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मैं स्वस्थ्य मेरा गांव स्वास्थ्य के तहत कोरोना टेस्ट शिविर आयोजित

नूरपुर,संजीव महाजन


मैं स्वास्थ्य मेरा गांव स्वास्थ्य के तहत नूरपुर के नागाबाडी पंचायत में कोरोना रैपिड टैस्ट शिविर लगाया गया। इस शिविर में पंचायत के 124 लोगों के टैस्ट किए गए और सभी लोगों के टैस्ट निगेटिव आए । इस अभियान के तहत हर पंचायत में लोगों के कारोना टैस्टिंग की जा रही और इसका मुख्य उद्देश्य यह कि समय रहते अगर कोई व्यक्ति कारोना ग्रस्त पाया जाता हैं तो उसका समय रहते इलाज हो सके तथा कहीं ओर कहीं ओर ज्यादा न फैल सके ।

पंचायत उप प्रधान विजय कशव ने बताया कि नूरपूर विधानसभा की पंचायतों में "मैं स्वस्थ्य मेरा गांव स्वास्थ्य " के तहत कारोना रैपिड टैस्ट शिविर लगाए जा रहे हैं जिसमे आज नागाबाडी पंचायत में भी कारोना टैस्ट शिविर लगाया गया जिसमें 124 लोगों ने टैस्ट करवाया जिसमें सभी लोग निगेटिव आए । उन्होंने कहा कि इस पहल के लिए हम प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हैं और साथ में ही उन्होंने पंचायत वासियों तथा प्रदेश वासियों से अपील की है कि वह कारोना प्रोटोकॉल के निर्देश की पालना करें बाहर जब भी निकले मास्क पहनकर जाए विना वजह भीड इकट्ठा न करें भले कारोना के मामले धीमे हुए हैं मगर कारोना अभी जड़ से खत्म नहीं हुआ है सरकार प्रशासन हम सब की भलाई के लिए काम कर रही हमें भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और सरकार द्वारा तह किए दिशा निर्देशों की पालना करनी चाहिए ।


Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी