Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजपा मण्डल अध्यक्ष भीखम कपूर रखें अपनी जुबान पर सयंम

बैजनाथ रितेश सूद


बैजनाथ ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष व कन्दराल पंचायत से उप प्रधान रविन्दर राव ने कहा है कि भाजपा के मंडलाध्यक्ष भीखम कपूर उनके खिलाफ बार बार अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे है,जो तर्क संगत नहीं है,अगर वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो भाजपा कार्यालय के बाहर उनका पुतला जलाया जाएगा।राव ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते कन्दराल पँचायत में भाजपा मंडल अध्यक्ष दो बार किसी कार्यक्रम के चलते आए,जिसमे भीखम कपूर ने उनके ख़िलाफ़ अभद्र भाषा का प्रयोग किया । 


राव ने कहा कि बर्दाश्त की हद तब पार हो गयी जब भाजपा अध्यक्ष भीखम कपूर ने सोमवार को  दोबारा कन्दराल पँचायत घर में आकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।राव ने भीखम कपूर को कहा है, कि मुझे कन्दराल पंचायत की जनता ने चुन कर भेजा है न की भाजपा अध्यक्ष भीखम कपूर ने।राव ने कहा कि भीखम कपूर मुझे न सिखाएं की पँचायत में कैसे कार्य करना है।राव ने भीखम कपूर को अपना राजनीतिक परिचय देते हुए कहा कि वर्ष 2010 से ही वो छात्र राजनीति से जुड़े हुए हैं अतः बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में दूसरी बार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं दे रहें हैं राव ने कहा कि उन्होंने हाल में कुछ महीनें पहले बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र से युवा कांग्रेस का चुनाव लडा था जिसके परिणाम भी एक तरफ़ा ही रहे थे, जिसके चलते दोबारा युंका अध्यक्ष पद पर बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने मुझे कार्य करने का दायित्व सौंपा है।राव ने कहा कि यह स्वाभिक है कि जिस भाषा का प्रयोग मण्डल अध्यक्ष कर रहें हैं उसकी मुख्य वजह है कि युवा कांग्रेस बैजनाथ ने समय समय पर बैजनाथ में चाहे अखवारों के माध्यम से हो या धरना प्रदर्शनों या अन्य गतिविधियों के माध्यम से प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक की कमियों को उजागर किया है।राव ने कहा की जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार सत्ता में आई है बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र विकास के कार्यों में पिछड़ा है।बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में आज स्वास्थ्य, सड़क ,पानी व अन्य सभी कार्यों की व्यवस्था चरमाई हुई है।राव ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों के भीतर भीखम कपूर से तथ्यों के साथ आमने सामने बात की जाएगी।और जिस भाषा का प्रयोग वो कर रहें हैं उसके लिए उन्हीं के पार्टी ऑफिस के सामने पुलता जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वही इस बारे में भाजपा मंडलाध्यक्ष से बात करनी की कोशिश की गई तो उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका