नूरपुर,संजीव महाजन
नई पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ के राज्य मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि महासंघ पुरानी पेंशन बहाली के लिए 26 जून को ट्विटर पर मुहिम छेड़ेगा। जिसमें प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री, राज्य वित्तमंत्री, से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को टैग किया जाएगा। जैसा कि विदित है हिमाचल प्रदेश में 2003 के बाद लगे कर्मचारियों के लिए एक नई पुरानी पेंशन प्रणाली की व्यवस्था की गई।
जिसमें कर्मचारी के एकमात्र बुढ़ापे का सहारा छीन लिया और देश और प्रदेश में एक ही तरह के कर्मचारियों के लिए दो पेंशन प्रणालियां लागू कर दी गई। जो कि सरासर अन्याय है, उन्होंने कहा कि हम सबिधान में कर्मचारी को दिए गए हक की मांग कर रहे हैं । जिसमें कि कर्मचारी के सेवानिवृत्ति पर उसकी पेंशन को एक नितांत आवश्यक बताया गया है । उन्होंने बताया कि महासंघ, जब तक पुरानी पेंशन की बहाली नहीं हो जाती तब तक वह अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि अब इस कोरोना महामारी के दौरान जैसे कि संगठन कोई धरना रैली नहीं कर सकता है तो अब पुरानी पेंशन बहाली के लिए महासंघ सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफार्म पर इस नई पेंशन प्रणाली का विरोध जोरदार तरीके से करेगा ।
उन्होंने आगे बताया कि 2017 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने अपने दृष्टि पत्र में उन्हें वायदा किया था कि प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो आज तक नहीं हो पाया। अब अगले साल फिर से विधानसभा चुनाव आने वाले हैं तो पुनः महासंघ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह करता है की पुरानी पेंशन को प्रदेश में तुरंत बहाल की जाए।
0 Comments