बैजनाथ रितेश सूद
राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने विश्व योग दिवस कहा कि योग जीवन जीने का तरीका है, योग मन और शरीर को नियंत्रित करने में मदद करता है |पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है, और ऐसे में योग मानव जाति के लिए वरदान साबित हुआ है, योग से रोग का निदान समस्याओं का समाधान और आत्म बल की वृद्धि होती हैं,मन प्रफुल्लित रहता है,बुद्धि तीक्ष्ण होती है | इसलिए सभी को योग करना आवश्यक है |
हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि पूरी दुनिया में योग का अभ्यास करने और योग दिवस के रूप में मनाने के लिए एक विशेष तिथि की शुरुआत साल 2015 में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गयी थी | प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में देते हुए कहा था कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है व मनुष्य और प्रकृति के बीच संबंध बनाता है|माननीय प्रधानमंत्री के इस अंतरराष्ट्रीय पहल पर विश्व के 190 से ज्यादा देशों ने एकजुट होकर स्वीकार किया और 21 जून 2015 को प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया| राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने माननीय प्रधानमंत्री की और से सम्पूर्ण जनता से अपील करते हुए कहा है कि इस बार घर पर रहकर ही योग करें और अपने सामाजिक दायित्व को पूरा करें उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि अपने दिन की शुरुआत प्राणायाम से करें यह आपको बेहतर सोचने और शांत रहने में मदद करेगा | योग अच्छे स्वास्थ्य के लिए वरदान की तरह है और इसे अपनाने से कई दवाइयों के नकरात्मक प्रभाव से भी बचा जा सकता है | मेरा अनुभव है कि योग अपनाने से दवाइयों की जरूरत भी कम होती है इस वर्ष की थीम भी है “स्वास्थ्य के लिए योग” तो आइए हम योग करें और निरोग रहे|उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर (एम योगा ऐप) की शुरुआत करने का भी ऐलान किया । इस ऐप के माध्यम से योग प्रशिक्षण के कई वीडियोज दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे।
साथ ही उन्होंने विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान पर आमजन से अपील करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा 21 जून से हर भारतवासी को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी,और इस वैक्सीन अभियान के तहत सबसे बड़ा लाभ गरीबों मध्यमवर्ग व देश के युवाओं को होगा। उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया और कहा वैक्सीन लगवाएँ और देश को कोरोना मुक्त करवाने में अपनी भूमिका निभाए।
0 Comments