पालमपुर, रिपोर्ट
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं भारतीय राज्य पैंशनर्ज महासंघ के बरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने पंजाब सरकार द्वारा छठे वेतनमान को लागू करने एवं हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा इसे अपने कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को पंजाब के आधार पर देने की प्रतिबद्धता का स्वागत करते हुए कहे। सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार पहले से ही कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को छठे वेतनमान को लागू करने के लिए वचनबद्ध थी। इसी के चलते सरकार ने अपने बजट में पहले से ही इसका प्रावधान किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के कर्मचारियों तथा पेंशनर्स की हमेशा हितैषी रही है और अपने हर कार्यकाल में कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को करोड़ों रुपए के लाभ प्रदान किए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों तथा पेंशनर्स की ये समस्याओं को देखते हुए सरकार ने समय समय पर अंतरिम राहत जारी करके इनकी समस्या का समाधान करने की कोशिश की है ताकि कर्मचारी अपने आप को सुरक्षित महसूस करें।
उन्होंने इस मौके पर प्रदेश के कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को बधाई देते हुए कहा कि छठा वेतनमान मिलने में देरी हुई है लेकिन इस में प्रदेश सरकार की कोई गलती नहीं है। क्योंकि प्रदेश के कर्मचारी पंजाब वेतन आयोग से प्रतिबंधित है अतः जब पंजाब सरकार अपना वेतनमान जारी करती है उसके उपरांत ही हिमाचल सरकार द्वारा वेतनमान जारी किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि उक्त वेतनमान जनवरी २०१६ से लागू होना था परन्तु पंजाब वेतन आयोग की रिपोर्ट देरी से आने के कारण इसे २०२१ में १-१-२०१६ से लागू किया जाएगा तथा कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को पिछली अवधि के एरियर भुगतान पंजाब के कर्मचारियों के आधार पर देने की मांग की है। घनश्याम शर्मा ने कहा कि सरकार हमेशा कर्मचारियों की हितैषी रही है और इस बार भी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को छठे वेतनमान का लाभ प्रदान करने में कोई विलंब नहीं करेगी। उन्होंने पुनः छठे वेतनमान जारी होने पर प्रदेश के कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को अपनी ओर से हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान जारी रखें व कारोना काल में खुद भी सुरक्षित रहें तथा अन्य को भी सुरक्षित रहने के लिए सचेत करें।
0 Comments