Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोरोना को लेकर नारे तथा पोस्टर से किया जागरूक

पालमपुर, रिपोर्ट

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय की रोवर्स और रेंजर्स ईकाई द्वारा भारत स्काउट एंड गाइड हिमाचल प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे स्काउट फाइट अगेंस्ट करोना प्रोजैक्ट २.० #SFaC2.0 के प्रथम चरण में जागरूकता अभियान के तहत भारत स्काउट एंड गाइड हिमाचल प्रदेश द्वारा बताया गया कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नारा लिखा गया तथा  पोस्टर बनाए गए । रोवर्स और रेंजर्स द्वारा भारत स्काउट एंड गाइड हिमाचल प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे इस प्रोजेक्ट में बढ़-चढ़कर भाग लिया जा रहा है इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत जागरूकता अभियान का कार्य पूरा किया गया तथा सोशल मीडिया में पोस्ट कर लोगों को जागरूक किया गया । 


 महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कौंडल द्वारा   रोवर्स और रेंजर्स द्वारा की जा रही गतिविधियों  की सराहना की गई । यह सारा कार्य रोवर्स लीडर प्रोफेसर श्री  मयंक राणा जी और  रेंजर्स  लीडर श्रीमती प्रोफेसर पूनम शर्मा जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ ।

इस प्रोजेक्ट में रोवर अनिकेत, रोवर आदर्श ,रोवर मोहित , रोवर जसवंत , रेंजर साक्षी , रेंजर हिम किरण , रेंजर रिद्धि , रेंजर शिवाक्षी , रेंजर उज्जवल ,रेंजर शगुन द्वारा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर से भाग लिया जा रहा है ।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक