नूरपुर,संजीव महाजन
सरकार प्रशासन कोरोना को बढ़ने से रोकने को लेकर हर प्रयास कर रही है इसी के तहत नूरपुर की पंचायत सिम्बली में रेपिड टेस्ट का आयोजन किया गया।जिसमें पंचायत के लोगों ने अपने- अपने रेपिड टेस्ट करवाए।इस मौके पर पंचायत प्रधान हरदीप सिंह(गाेगा),उपप्रधान सुमित गौतम, बीडीसी सदस्य रोजी जमवाल,वार्ड सदस्य सतपाल सिंह, अल्का शर्मा, सत्या देवी,हवा सिंह, अम्रती देवी ने अपने अपने वार्ड से लोगों को रेपिड टेस्ट के लिए जागरूक किया।यहां दो साल की बच्ची ने कारोना टैस्ट करवाया जो अपने माता के साथ आई थी और वहां टैस्ट होते देख जिद्द करने लगी कि मैं भी करवाएंगी ।
सिम्बली पंचायत प्रधान हरदीप सिंह गोगा ने कहा कि आज हमारी पंचायत में मैं स्वस्थ्य मेरा गांव स्वस्थ्य अभियान के तहत कोरोना रैपिड टैस्टिंग शिविर लगाया गया है। आज हमारी पंचायत में 83 लोगों ने कारोना रैपिड टैस्ट करवाया जिसमें सभी लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई । मैं और पंचायत के सभी लोगों ने पंचायत वासियों को कोरोना टैस्ट करवाने के लिए जागरूक किया। जिससे पंचायत के लोग बढ़ चढ़ कर टैस्ट करवाने में सहयोग कर रहे हैं।मैं अपनी और पंचायत की तरफ़ से वन मंत्री राकेश पठानिया का धन्यवाद करता हूं जिनके द्वारा चलाए गए अभियान के तहत सभी गांववासी कोरोना टैस्टिंग करवा रहे हैं और साथ में स्वास्थ्य विभाग की टीम का धन्यवाद करता हूं और लोगों से अनुरोध किया कि वह सरकार प्रशासन द्वारा कारोना प्रोटोकॉल के दिशा निर्देशों की पालना करें ।भले कारोना के मामले कम हो रहे हैं लेकिन अभी भी तीसरी लहर की आंशका जताई जा रही है ।
0 Comments