Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विदेश में रहने के बाद भी भारतीय संस्कारों का शिद्दत से निर्वहन कर रही है ,मीनू पठानीया


डीसी हमीरपुर को किया सम्मानित

हमीरपुर अमित पठानिया

टोपी शाल पहनाकर सम्मानित किया 

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर


सात समंदर पार इंग्लैंड  से आई हुए सलोनी  कठियाणा पंचायत गांव गोड़ी की बेटी मीनू पठानिया ने जिला हमीरपुर डीसी के कार्य की सराहना करते हुए । 


डीसी हमीरपुर को  हिमाचली टोपी पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया । मीनू पठानिया द्वारा मास्क और सेनेटाइजर भी डीसी हमीरपुर को सौंपे गए हैं ।


 आपको बताते चलें इससे पहले भी इंग्लैंड से आई बेटी ने कांगड़ा डीसी राकेश प्रजापति को टोपी शाल देकर सम्मानित किया था कहते हैं ना कि माता-पिता द्वारा दिए संस्कार ही होते हैं जो बिना किसी स्वार्थ के जन सेवा में तल्लीन रहते हैं ऐसे लोगों को ना किसी दिखावे की आवश्यकता होती है और ना ही किसी पब्लिसिटी की या केवल अपने संस्कारों का शिद्दत से निर्वहन करते हैं जी हां यहां पर बात हो रही है  मीनू पठानिया और उनकी मां रकेश पठानिया जिला हमीरपुर बड़सर उपमंडल के तहत कठियाणा पंचायत गांव गोड़ी जिन्होंने  सोसायटी  की सेवा के लिए   सैनिटाइजर मास्क हैंड ग्लव्स डीसी हमीरपुर को भेंट किए हैं ।


 मीनू पठानिया  विदेश में अभी पढ़ाई कर रही हैं । लेकिन फ़िर भी इस महामारी में हिमाचल आकर अपने लोगों की सेवा में लगे हुए हैं ।


Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका