बैजनाथ, रितेश सूद
बैजनाथ के विधायक मुलखराज प्रेमी नें सोमवार को धार चढियार सलेहरा छेक सिम्बल में उठाऊ पेय जल योजना का लोकार्पण किया,इस बात की जानकारी आई०टी० एंव सोशल मीडिया प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आशुतोष छाबडा़ ने दी,उन्होंने बताया कि इस योजना में करीब 88.38 लाख की धनराशि खर्च हुई है।
वही विधायक प्रेमी ने कहा कि इस योजना से लगभग चार बस्तियों के लोग लाभांवित होंगे,उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों में बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए है। उन्होंने कहा धार चढियार में सड़कों की हालत काफी दयनीय थी,यहां पर सड़को को बनाया गया औऱ लोगो को पानी की स्कीमें भी स्वकृत की गई, जिसमे लोगो को लाभ मिल रहा है।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लोगो को आ रही अन्य समस्याओं का भी जल्द निवारण किया जाएगा।उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि जनता को आ रही समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण हो सके।उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाए,जिसके लिए वो प्रयासरत है, इस मौके पर मंडलाध्यक्ष भीखम कपूर , संगठनात्मक जिला पालमपुर के भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष व पंचायत प्रधान अरविंद कुमार , जिलापरिषद सुरेन्द्र राणा , मंडल भाजपा के उपाध्यक्ष कुमेर राणा व जल शक्ति विभाग के अधिषाशी अभियन्ता संजय ठाकुर मौजूद रहे ।
0 Comments