Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जोगिन्दरनगर में कोरोना से निपटने के लिये कांग्रेस ने चलाया अभियान

जोगिंद्रनगर,जतिन लटावा

हिमाचल कांग्रेस के 'सांसे है तो संसार है' कोरोना महामारी रिलीफ किट और गांधी हेल्पलाइन जोगिंदरनगर के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदर नगर के अध्यक्ष डॉ राकेश धरवाल् ने जोगिंदर नगर क्षेत्र के लोगों की सहायता की गई । इस दौरान कंधार पंचायत, गुम्मा पंचायत, गलू पंचायत, छतर पंचायत, बलह पंचायत, चलार्ग पंचायत और ढेलू पंचायत में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत प्रधानों, उप प्रधानों, युवक मंडल के मित्रों और यूथ कांग्रेस के साथियों को कोरोना रिलीफ किट बाँटी गयी । 



इस किट में मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सी मीटर, दवाइयाँ, कफ् सिरिप् इत्यादि सामान है जो की कोरोना महामारी में लोगों को बचाने के काम आयेगा । उन्होंने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदरनगर आने वाले दिनों में भी ऐसे ही लोगों की सहायता करती रहेगी, जब तक हम सबको इस महामारी से छुटकारा नहीं मिल जाता । ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदरनगर से प्रवक्ता सुरेंद्र ठाकुर और शहरी कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर भी इस नेक काम में साथ रहे ।

Post a Comment

0 Comments

लद्दाख से हिमाचल को जोड़ेगी क्याटो-कोरजोक सड़क