बैजनाथ रितेश सूद
अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी बैजनाथ पपरोला को कोविड केयर सेंटर आयुर्वेदिक परिसर पपरोला में कोरोना मरीजों व उनके इलाज में सलंग्न चिकित्सकों,नर्स,वार्ड बॉयज व सफाई कर्मियों को प्रतिदिन ब्रेकफास्ट,लंच,डिनर प्रदान करते आज एक माह पूरा हो गया।संस्था के अध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि 2020 में कोविड मरीजों व उनके उपचार में सलंग्न स्टाफ को भी अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने लगभग 45 दिनों तक प्रतिदिन तीनों समय निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया था,लेकिन इस वर्ष भी 2 मई से यह ब्यवस्था कोविड केअर सेंटर पपरोला में यह ब्यवस्था शुरू की गई है,जोकि अभी भी निर्विघ्न चली हुई है|
उन्होंने बताया कि शुरू में कोरोना मरीजों व स्टाफ के लिए एक समय प्रतिदिन 225 लोगों को भोजन उपलब्ध हो रहा था,जिस की संख्या अब कम होकर 150 हो गई है।उन्होंने बताया कि कोविड सेंटर में कई मरीज उच्च रक्तचाप,अति तनाव व शुगर रोगों से सम्बंधित भी दाखिल हैं,जिन्हें उनके स्वास्थ्य के अनुसार औरों से अलग भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।भोजन ब्यवस्था परिसर में खाना बनाने व पैकिंग में सफाई की ओर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।उन्होंने बताया कि संस्था के लिए शुरू में यह कार्य चुनौती पूर्ण था,लेकिन उनकी सहायता के लिए स्थानीय सामाजिक संस्थाएं व स्थानीय लोग आगे आए,जिनके सहयोग से यह कार्य किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी के कारण आज पूरे विश्व में युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं तथा ऐसे में देश के हर नागरिक को आत्मरक्षा के लिए शस्त्र उठाना आवश्यक है,ऐसे में अन्नपूर्णा संस्था से जुड़े कई स्वयंसेवी यह कार्य बखूबी से कर रहे हैं। उन्होंने स्थानीय संस्थाओं कोशिश,पपरोला वेलफेयर सोसाइटी,आचार्य क्लब,भारत विकास परिषद,हिम जनकल्याण संस्था,रेखा भटनागर ट्रस्ट,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवीओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया,जिनके सहयोग से भोजन व्यवस्था को चलाने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।संस्था के अध्यक्ष संजय सोनी ने भोजन व्यवस्था में शामिल टीम के सदस्यों रमेश चड्डा,एम पी सूद,दिलीप बहल, ऋतुराज मेहता,वरुण मेहता, सतीश कौल,वीरेंदर राणा,सुशील राणा, सुनील चौहान,डॉ अजय कटोच,शशि राणा,डॉ दिवेन्दर सूद,प्रीतम भारती,अनीता सूद,अंजू कटोच, अनिल सूद, सुनील शर्मा,राकेश शर्मा,अश्वनी शर्मा,मनोज कुमार,परनेन शर्मा,दिशांत गुप्ता,हरीश अरोड़ा,शिव कुमार,विपिन शर्मा,विशाल सूद,आशीष कौड़ा,एस के शर्मा व अन्य सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है जो भोजन व्यवस्था में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि वे ईश्वर से कामना करते हैं कि शीघ्र कोरोना पीड़ित मरीज स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर हंसी-खुशी अपने परिवार में शामिल होकर अपनी दिनचर्या शुरू करें।
0 Comments