Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पूर्व सैनिकों ने दिया अन्नपूर्णा सोसायटी को आर्थिक सहयोग

बैजनाथ रितेश सूद


कोविड केअर सेंटर पपरोला में कोविड 19 मरीजों व उनकी देखरेख में सलंग्न स्टाफ को प्रतिदिन निशुल्क भोजन की व्यवस्था कर रही अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी बैजनाथ -पपरोला की सहायता के लिए दयोल फटाहर के पूर्व सैनिकों ने हाथ बढ़ाया है। इसी कड़ी में उन्होंने 11000 राशि का एक चेक अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष संजय सोनी को सौंपा।


पूर्व सैनिकों में केप्टन राम प्रकाश,सूबेदार मेजर जोगिंदर सिंह,प्रकाश चंद,सूबेदार धर्म चंद,सरवन कुमार,सुनील कुमार,नायब सूबेदार हरनाम सिंह,हवलदार हरि सिंह,संजय कुमार,हरवंश सिंह,संसार पाल ने सामूहिक रूप से यह योगदान संस्था को दिया।संस्था के अध्यक्ष संजय सोनी ने दयोल फटाहर के सभी पूर्व सैनिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  पूर्व सैनिक जिन्होंने अपने सेवाकाल में देश की सरहदों की रक्षा की तथा अब आपदा की इस घड़ी में संस्था के सहयोग के लिए आगे आई,यह एक बहुत बड़ी बात है।उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों का इस तरहअन्नपूर्णा संस्था के कंधे से कंधा मिलाने से संस्था के स्वयंसेवकों में एक नए रक्त का संचार हुआ है,जिस के लिए वह सभी पूर्व सैनिकों के कृतज्ञ हैं।इस के साथ संस्था के अन्य स्वयंसेवियों रमेश चड्डा,दिलीप बहल, वीरेंदर राणा,सतीश कौल, विपिन शर्मा,दिवेन्दर सूद,हरीश अरोड़ा, शशि राणा,अजय कटोच,प्रीतम भारती,गिरीश शर्मा व अन्य लोगों ने भी सभी पूर्व सैनिकों का आभार ब्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका