बिलासपुर, रिपोर्ट
जिला बिलासपुर के सरनी जंगल के पास मिले चीते के दो मृतक शावकों का वन्य विभाग रेंज ऑफिस के पास दाह संस्कार कर दिया गया। इन दोनों जोड़े शावकों का दाह संस्कार वन विभाग के अधिकारियों की देखरेख में किया गया। इस मौके पर जहां पर पुलिस के अधिकारी वेटरनरी विभाग के अधिकारी और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। जैसा कि सर्वविदित है कि बिलासपुर के स्वारघाट उपमंडल के तहत सरनी गांव के साथ लगते जंगलों में संदिग्ध हालत में तेंदुए के मरे हुए दो शावक मिले थे।
इस तरह से तेंदुए के शावकों के जोड़े का मृत अवस्था में मिलना काफी चिंता का विषय था। गौरतलब है कि स्वारघाट उपमंडल के चारों ओर फैले जंगली एरिया में तेंदुओं व जंगली जानवरों की काफी तादात है मगर शावकों का मृत अवस्था में पाए जाने से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। वहीं घटियाल बीट में मृत शावकों के पाए जाने की सूचना फॉरेस्ट गार्ड श्याम ने विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग की टीम, पुलिस विभाग व वेटनरी विभाग के अधिकारियों ने मिलकर मृत नर व मादा शावकों का पोस्टमार्टम कर उन्हें उनका दाह संस्कार कर दिया गया। आपको बता दें कि जंगली इलाकों में अकसर जानवर शिकारियों का शिकार बनते है, मगर इस मामले में शिकारियों का हाथ है या फिर किसी जंगली जानवर ने ही इन शावकों को मारा है। इसकी छानबीन में वन विभाग की टीम जुट गई है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए स्वारघाट उपमंडल के रेंज ऑफिसर नंद लाल ने बताया कि मृत शावक नर व मादा थे जिनकी आयु एक से डेढ़ महीने की है और इनके संदिग्ध हालात में मरे हुए मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग, वन विभाग व बैटनरी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और दोनों शावकों का पोस्टमार्टम कर दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही शावकों की मौत के कारणों का असल पता चल पाएगा।
0 Comments