Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरकार छात्र हित में करें फैसले नहीं तो होगा आंदोलन:एनएसयूआई

शिमला, रिपोर्ट

एनएसयूआई प्रदेश महासचिव मोहित ठाकुर ने मीडिया के द्वारा छात्र हितों की मांग उठाई। जिस में सबसे अहम ये है की हाल ही में हिमाचल प्रदेश स्टेट कॉपरेटिव बैंक द्वारा क्लर्क की 149 पोस्ट्स निकली गई है जिस की फीस 1000 रुपए रखी गई है । जो की प्रदेश के लाखों छात्रों के साथ सारा सर नइंसाफी है एक तरफ तो हिमाचल प्रदेश सरकार लड़कियों को फीस में छूट दे रही है ।

 वहीं हिमाचल प्रदेश कॉपरेटिव बैंक लड़कियों से 800 रुपए की भारी भरकम फीस ले रहा है । मोहित ठाकुर ने ये भी कहा की अभी 6 महीने पहले ही एचपी  कॉपरेटिव बैंक द्वारा  असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती की गई थी जो की हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा करवाई गई थी वही उस की फीस सिर्फ 400 रुपए थी  तो क्लर्क की फीस उस से ज्यादा कैसे हो सकती है । मोहित ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया की हिमाचल में 2 कर्मचारी आयोग होते हुए भी बैंक यह रिक्त पद उन से न भरवा कर छात्रों से भारी भरकम फीस वसूल रहा है । उन्होंने यह भी कहा की पिछले वर्ष एचपीयू ने क्लर्क की वेकेंसी निकली थी जिस की फीस 2000 रखी गई थी उस एग्जाम का भी अभी तक कुछ पता नहीं है , वही अभी 6 महीने पहले भी छात्रों से पंचायत सहायक की 1200 रुपए फीस ली गई है । उनका प्रदेश सरकार से ये आग्रह है की प्रदेश के लाखों छात्रों के साथ ये एग्जाम के नाम पर होने वाली लूट बंद कर देने चाहिए अगर फीस कम नहीं की गई तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी ।

Post a Comment

0 Comments