धर्मशाला, रिपोर्ट
बेदी फाउंडेशन के संपर्क प्रमुख राकेश शर्मा ने ज़िलाधीश कांगड़ा को पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए।
वैश्विक महामारी कोविड में समाजसेवी सस्थायें भी सहयोग के लिए अपने हाथ बढ़ा रही हैं। इसी कड़ी में राकेश शर्मा जो कि दिल्ली में हस्तशिल्प काउन्सिल के महानिदेशक पद व बेदी फाउंडेशन में हिमाचल प्रदेश के संपर्क प्रमुख की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वही बेदी फ़ाउंडेशन ने देश भर में कई ज़िलों में कोविड़ के समय सहायता दी है।
राकेश शर्मा हिमाचल में समय समय पर सामाजिक कार्यों में अपना योगदान करते है । अपने गाँव खडुल और उसके आस पास कई विशेष सामाजिक कल्याण के कार्यो का आयोजन करते रहते हैं।
इस मुश्किल दौर में भी राकेश शर्मा सामने आए है और ज़िलाधीश राकेश प्रजापति को पाँच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
भेंट किए।
ज़िलाधीश ने कहा की इस महामारी में उपचार के लिये सबसे अधिक जरूरत किसी चीज़ की है तो वह ऑक्सीजन है। ऐसे समय में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रशासन को उपलब्ध करवाना बहुत अनुकरणीय कार्य है।
उन्होंने कहा कि बेदी फाउंडेशन की इस भेंट का किसी जरूरतमंद को उपयोग के लिये उपलब्ध होने से उसकी जान बच सकेगी।
उन्होंने कहा कि इस संकट काल में बहुत से लोग तथा संस्थायें मदद के लिये आगे आये हैं और इनके माध्यम से कोविड से लड़ने के लिये दवाई और उपकरण इत्यादि उपलब्ध करवाए गए हैं।
0 Comments