शिमला,रिपोर्ट
प्रदेश सरकार द्वारा बाजार खुलने का समय सुबह 9 से दोपहर 2 की बजाय से सुबह 9 से शाम 5 बजे तक कर दिया गया है। अब बाजार खोलने के लिए कारोबारियों को 8 घंटे का समय मिलेगा लेकिन व्यापारी वर्ग बाजार खोलने के समय में परिवर्तन करने की मांग कर रहा है। शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बाजार खोलने का समय सुबह 11 से शाम 7 बजे तक करने और बसों को भी 5 के बजाय 7 बजे तक चलाये जाने की मांग की है।
प्रदेश सरकार द्वारा बाजार खोलने को लेकर जारी की गई नई समय सारणी से व्यापारी वर्ग ज्यादा खुश नहीं है। व्यापार मंडल शिमला के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह का कहना कि प्रदेश सरकार द्वारा सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बाजार खुले रखने व बस सेवा भी 5 बजे तक ही सुचारू रूप से चलाए रखने का फैसला समझ से परे है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालय 5 बजे तक खुले रहते है यदि ऐसे में कोई खरीदारी करना चाहे तो वह कैसे करेगा क्योंकि बाजार 5 बजे तक ही खुले रहेंगे। यही नहीं दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी 5 बजे बस सेवा बंद होने के कारण अपने गंतव्य तक कैसे पंहुचेंगे। ऐसे में सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे आम आदमी को फायदा हो नुकसान नहीं। उन्होंने बाजार खुलने व बस सेवा के समय को बढ़ाने की मांग की है।
0 Comments