Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

30 जून को थी सेवानिवृति, 25 दिन पहले हो गया देहांत

मंडी,कृष्ण भोज

लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय उच्च मार्ग उपमंडल गुम्मा में तैनात कनिष्ठ अभियंता युद्धि चंद ठाकुर का शुक्रवार देर शाम को देहांत हो गया। वे पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत उरला के छानी गांव के रहने वाले थे। पिछले एक साल से अस्वस्थ चल रहे थे। इसी माह तीस जून को उनकी सेवानिवृति थी। लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था। सेवानिवृति से पहले ही उनका देहांत हो गया। 



उनके आकस्मिक निधन पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, विधायक जवाहर ठाकुर, ब्लाक कांग्रेस द्रंग के अध्यक्ष बामण देव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूप सिंह धरवाल, पंचायत समिति द्रंग की चेयरमेन शीला ठाकुर, वायस चेयरमैन कृष्ण भोज, पंचायत प्रधान ममता मित्तल, लोक निर्माण विभाग उपमंडल गुम्मा के सहायक अभियंता नीरज शर्मा, कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र सिंह और दीपक महाजन ने गहरा दुःख जताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Post a Comment

0 Comments

एनएच अथॉरिटी ने दोनों तरफ लगाए चेतावनी बोर्ड