मई -जून माह में 36 लोगों को रक्तदान करवा चुके हैं
गैरी 9 बार खुद भी रक्तदान कर चुके है
बडूखर /निशान्त शर्मा
भले ही समय कितना भी मुश्किल क्यों ना हो। रैहन-फतेहपुर के युवा हर वक्त रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं।उप मण्डल फतेहपुर के समचेष्टित होनहार युवा 22 बर्षीय प्रज्ववल जो कि निक नाम गैरी राजपूत के नाम से प्रसिद्ध हैं इनके समाज सेवा के जज्बे को सलाम । इतनी कम उम्र में बहुत बहुत बड़ा काम कर के अपना नाम कमाया हैं। फतेहपुर ब्लड डोनर की टीम में कुल 177 लोगों की टीम है जो कि रात दिन हमेशा लोगों की सेवा के लिए ततपर है ।
गैर रहे कि कोरोना काल में बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए जहां लोगों के लिए ऑक्सीजन की मात्रा में आवश्यकता पड़ रही है, गैरी राजपूत व उनके कुछ समाज सेवी युवाओं को ब्लड डोनेशन करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं और खुद भी रक्तदान कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस कोरोना काल में लोगों को ऑक्सीजन के साथ ब्लड की भी आवश्यकता पड़ रही है.
ऐसे हालात में युवाओं को आगे आकर अधिक से अधिक ब्लड डोनेट करना चाहिए, जिससे कि अस्पताल में सभी मरीजों के लिए ब्लड की उपलब्धता रहे और इस महामारी के दौरान जब भी किसी मरीज को ब्लड की आवश्यकता पड़े तो उसको समय पर ब्लड चढ़ाया जा सके. ब्लड की कमी के चलते किसी भी व्यक्ति की मौत ना हो. ऐसे में हालात को ध्यान में रखते हुए युवाओं को आगे आकर बढ़ चढ़कर रक्तदान करना चाहिए विश्व रक्तदाता दिवस पर प्रातः काल ढसाली निवासी को सूर्या अस्पताल में रक्तदान किया गया । इस परिवार को आज 6वी बार ब्लड मुहैया करवाया गया ।
01 अप्रैल 2020 से वर्तमान समय तक करोना महामारी के द्वारा लगभग 225 जरूरत मंद लोगो रक्त मुहैया करवा चुके है सूर्या , नूरपुर , टांडा, पठानकोट , जलन्धर , पीजीआई , डीएमसी , आदि अस्पताल , अपने अपने डोनर भेज कर रक्तदान करवा चुके हैं । जिन लोगों के पास डोनर ले जाने का साधन नहीं है गैरी राजपूत चाहे दिन हो चाहे रात हो डोनर को अपनी गाड़ी में लेकर रक्तदान करवाने के लिए युवाओ को अस्पताल में ले जाते हैं । अपने खर्च पर ही यह सारा दारोमदार करते है । भविष्य में अगर किसी को ब्लड की जरूरत पड़ती है तो 8932000002 नम्बर पर सम्पर्क कर सकता है ब्लड की जरुरत को जल्द पूरा किया जाएगा । गैरी राजपूत ने टीम के सभी युवाओ का दिल की गहराईयो से आभार प्रकट किया । और आगे भी समाजसेवा के लिए आवाह्न किया है।
0 Comments