बैजनाथ रितेश सूद
आयुर्वेदिक संस्थान पपरोला में चल रहे हॉस्पिटल का एसडीएम बैजनाथ सलीम आजम ने वीरवार को निरिक्षण किया।उन्होंने बताया कि यहां पर उपचाराधीन मरीजों का हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां पर मरीजों के लिए ऑक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने कोविड19 के मरीजों को भोजन उपलब्ध करवा रही अन्नपूर्णा सोसायटी का भी जायज़ा लिया।
उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा सोसायटी द्वारा मरीजों को तीनों समय भोजन उपलब्ध करवाना एक सरहानीय कार्य है। उन्होंने कहा कि इस समय कोविड19 के मरीजों को उपचार के साथ साथ सहयोग की भी जरूरत है,उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अनेक सामाजिक संस्थाए इस कोविड काल मे अलग अलग तरीको से मरीजों और उन के परिवारो की सहायता कर रही है,जो कि सरहानीय काम है।उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी रमेश डोगरा को मेडिकल किटें भी भेट की।एसडीएम ने बताया कि खंड चिकित्सा अधिकारी को कुल 9 किटे भेंट की गई है,जिसमे संजीवनी किटे भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यह किटें उन मरीजों के लिए है, जो घर पर आइसोलेशन में है।एसडीएम ने बताया कि प्रशासन घर मे रहने वाले है,कोविड19 के मरीजों को समय समय पर हर सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है,और उनका ध्यान रखा जा रहा है।उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को संक्रमण की शिकायत लगती है,तो वो तुरंत हॉस्पिटल में सम्पर्क करें,ताकि इस संक्रमण से वो खुद और अपने आसपास के लोगो को बचा सके। उन्होंने कहा कि अगर किसी मरीज या उसके परिजनों को कोई समस्या आती है,तो वो उनसे संपर्क कर सकता है।
0 Comments