Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पूर्व सीपीएस नीरज भारती के खिलाफ एफआईआर, 18 को तलब

 बेनामी पत्र सोशल मीडिया पर शेयर करने पर कारवाई की गाज

शिमला,रिपोर्ट

भ्रष्टाचार के आरोपों से भरे बेनामी पत्र मामले में पूर्व सीपीएस नीरज भारती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।


एएसपी साइबर क्राइम शिमला ने नीरज भारती को 18 जून को हाजिर होने के लिए सम्मन जारी किया है। पुलिस ने पत्र बम वाली पोस्ट शेयर करने के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

वहीं, पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने मामला दर्ज होने की बात खुद अपनी फेसबुक आईडी पर लिखी। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि कुछ दिन पहले एक पत्र बम निकला था।

उन्होंने भी वह पोस्ट शेयर की थी। लेकिन बाद में पोस्ट इस आशंका से हटा दी कि हो सकता है किसी ने किसी के चरित्र हनन के लिए पत्र लिखा हो।

आज उन्हें एएसपी साइबर क्राइम से 18 जून को हाजिर होने का फरमान मिला है, पर आदेशों में मामले की पूरी जानकारी नहीं दी गई है।

जब उनके दोस्त एडवोकेट प्रशांत शर्मा ने एएसपी से बात की तो उन्होंने कहा कि पत्र बम वाली पोस्ट शेयर करने पर एफआईआर दर्ज की गई है। संभव है कि यह पत्र बम नीरज भारती ने जारी किया हो।

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि पत्र बम जारी करने वाला कोई और है। मामले में पूछताछ उनसे हो रही है। बता दें कि हिमाचल के एक मंत्री के खिलाफ हाल ही में एक पत्र बम निकला है।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका