Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गरली अनाथ आश्रम से भागी 13 साल की बच्ची, पुलिस ने ब्यौला गांव में पकड़ी, नौ फुट ऊंचा गेट फांद कर हुई थी फरार

कांगड़ा,रिपोर्ट

जिला कांगड़ा स्थिति धरोहर गांव गरली अनाथ आश्रम में जीवन यापन कर रही 13 वर्षीय नाबालिग लड़की सोमवार रात नौ फुट ऊंचे मेन गेट से कूद कर अचानक रहस्यपूर्ण स्थिति से चकमा देकर भाग गई। सूचना मिलते ही रात को डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज के नेतृत्व में पहुंचे थाना प्रभारी रक्कड़ चिरजीं लाल शर्मा व टीम ने चारों तरफ घेराबंदी करके करीब एक घंटे बाद ही उसे दो किलोमीटर दूर गांव ब्यौला मूही से ढूंढ़ निकाला और उसे पूछताछ के बाद मेडिकल हेतु रात को ही सिविल अस्पताल देहरा भेजा गया। वहीं, इस घटना का पता जैसे ही एसडीएम देहरा धनवीर सिंह ठाकुर को चला तो वह भी खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए बाल बालिका आश्रम गरली पहुंच गए।


बताया जा रहा है कि उक्त 13 वर्षीय नाबालिग अभी एक हफ्ता पहले ही गरली अनाथ आश्रम आई थी उक्त नाबालिग बेसहारा लडकी अचानक रात को चकमा देकर क्यों भाग निकली और रात के अंधेरे में भाग कर कहां जा रही थी यह तो पुलिस के लिए जांच का विषय है। ऐसे में वहां उक्त बेसहारा कन्याओं की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही महिला कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल उठना लाजमी है। यहां आश्रम से बेसहारा कन्याओं का इस तरह भागना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी एक-एक करके कई बार यहां जीवन यापन कर रही लड़कियां भाग चुकी है, लेकिन संबंधित विभागीय प्रशासन ने इस पर अपनी गंभीरता नहीं दिखाई।

Post a Comment

0 Comments

 लगेज पॉलिसी में किस तरह का हुआ संशोधन