तीन दिनों में 11 पंचायतों में लिये 2476 कोविड नमूने, 44 लोग पाए गए पॉजिटिव
जोगिन्दर नगर,जतिन लटावा
उपमंडल जोगिन्दर नगर में लिए गए कुल 1211 रैपिड एंटिजन कोविड 19 सैंपल्स में से 28 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा सिविल अस्पताल जोगिन्दर नगर में 14 आरटी पीसीआर सैप्लस भी लिये गए हैं। इस बीच 4 जून को लिये गए आरटी पीसीआर सैप्लस में से चार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। इस तरह जोगिन्दर नगर उप मंडल में आज कुल 1225 कोरोना सैंप्लस लिये गए हैं तथा 32 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों का हवाला देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने बताया कि उप मंडल जोगिन्दर नगर के अंतर्गत आज कुल 1211 लोगों की रैट (आरएटी) जांच की गई जिनमें से 28 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं। उन्होने बताया कि लडभड़ोल चिकित्सा खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पस्सल में 211 सैंप्लस लिये गए जिसमें चार कोरोना संक्रमित, ग्राम पंचायत रोपड़ी में लिये गए 186 सैंप्लस में से आठ तथा ग्राम पंचायत कुठेहड़ा में लिये गए 143 सैंप्लस में से सात की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसी तरह पधर चिकित्सा खंड के तहत ग्राम पंचायत नेर घरवासड़ा में 656 लोगों की कोविड जांच की गई जिसमें से 6 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। जबकि सिविल अस्पताल जोगिन्दर नगर में 15 रैट सैंप्लस लिये गए जिनमें तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त सिविल अस्पताल जोगिन्दर नगर में 14 आरटी पीसीआर कोविड नमूने भी लिये गए हैं।
इस तरह आज कुल 1225 लोगों की कोविड जांच की गई है जो अब तक लिये कोविड नमूनों में किसी एक दिन में लिये सबसे अधिक सैप्लस रहे हैं। कोविड संक्रमण जांच को लेकर चलाए गए विशेष अभियान के तहत आज उपमंडल की चार ग्राम पंचायतों नेर घरवासड़ा, पस्सल, रोपड़ी तथा कुठेहड़ा में कोविड नमूनों की जांच की गई है।
जोगिन्दर नगर उपमंडल की 11 पंचायतों में लिये 2476 कोविड नमूने, 44 निकले संक्रमित
पिछले तीन दिनों में उप मंडल की 11 ग्राम पंचायतों जिनमें नेर घरवासड़ा, पस्सल, रोपड़ी, कुठेहड़ा, कथौण, त्रैम्बली, भडयाड़ा बूहला, ऐहजू, चलारग, पीहड बेहडलू व मटरू शामिल है में 2476 कोविड नमूनों की जांच की जा चुकी है। जिनमें कुल 44 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं।
6 जून को लडभड़ोल चिकित्सा खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत लांगणा व भगेहड़ में कोविड सैंप्लस लिये जाएंगे।
0 Comments