बैजनाथ रितेश सूद
आर्युवेदिक हॉस्पिटल पपरोला में चले रहे कोरोना हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या कम हो रही है,यह हॉस्पिटल पिछले एक महीने के अधिक समय से चल रहा है,पांच मई को यहां पर पहला कोरोना का मरीज आया था,जिसके बाद यहां पर आने वाले मरीजों की संख्या बढती गई, पहले यह हॉस्पिटल 50 बिस्तरों का बनाया गया था,लेकिन बाद में मरीजों की संख्या बढ़ती गई,जिसके बाद इस हॉस्पिटल को 100 बिस्तरों का कर दिया गया।
लेकिन पिछले कुछ समय से कोरोना के संक्रमण के मामलों में कमी आई है,जिसके साथ साथ यहां पर भी मरीजों की कमी आई है,वर्तमान में यहां पर 22 से 24 मरीज ही उपचाराधीन है,जो कि एक अच्छी बात है,वीरवार को 103 वर्ष की वृद्ध महिला रिशलो देवी ने कोरोना को मात दी,और यहां से स्वस्थ होकर अपने घर करणघट (जयसिंहपुर )गई।रिशलो देवी पांच जून को यहां पर उपचार के लिए आई थी।हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक कुलदीप बरवाल ने बताया कि यहां पर आने वाले मरीजों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है,उन्होंने आशा व्यक्त की है कि जल्द यहां से सभी मरीज ठीक होकर अपने अपने घर जांएगे।
0 Comments