बैजनाथ रितेश सूद
उपमंडल बैजनाथ के बीड़ चौगान में शनिवार को हुई बारिश के कारण जल शक्ति विभाग ने इस क्षेत्र में पानी की सप्लाई को बंद कर दिया है,जिस कारण लोगो को समस्या आ रही है। क्षेत्र के लोगो ने कई बार विभाग के अधिकारियों के ज्ञापन भी प्रेषित किए थे,कि यहां पर पानी की समस्या बनी रहती है,इसलिए बीड़ में एक टयूबवेल लगा दिया जाए,ताकि बीड़ सहित आस पास के क्षेत्रों के लोगो को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े,हल्की सी बारिश होने के कारण खड्ड में पानी मटमैला हो जाता है,इस जगह से इन क्षेत्रों में पीने के पानी की सप्लाई दी जाती है।
लेकिन विभाग के टैंक में बारिश के कारण गंदा पानी न चला जाए, जिस कारण टैंक को कोई नुकसान हो,इसके लिए विभाग अपने टैंक को बन्द कर देता है।,जिस कारण लोगों को पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ता है।बीड़ पंचायत के प्रधान सुरेश कुमार, उपप्रधान कपिल कुमार,कयोर पंचायत के प्रधान शिव कुमार,उपप्रधान रोबिन ठाकुर ने बताया कि कई बार विभाग के अधिकारियों को पानी की समस्या के बारे में अवगत करवाया गया,लेकिन आज तक मात्र आश्वासन ही मिले,उन्होंने कहा की अगर ट्यूबवेल लग जाए तो एक तरफ जहां मटमैला पानी आने की समस्या से निजात मिलेगी, तो वही लोगो की काफी पुरानी मांग पूरी हो सकती है,उन्होंने कहा कि बीड़ बिलिंग क्षेत्र में पर्यटकों की बढ़ती गतिविधियों के कारण बिलिंग में काफी कचरा एकत्र होता रहता है, जो कि बारिश के कारण खड्डों मे आ जाता है,और पीने के पानी मे मिल जाता है,जिस कारण लोगो को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।,उन्होंने विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि यहां पर जल्द ट्यूबवेल का निर्माण किया जाए।इस बारे में जलशक्ति विभाग के एसडीओ अमित चौधरी का कहना है कि बीड़ में टयूबवेल लगाने के लिए जगह का चयन किया गया था,लेकिन वहां पर पानी निकलने की कम संभावना थी,अब किसी अन्य जगह का चयन किया जाएगा, लोगो की समस्या का जल्द हल किया जाएगा।
0 Comments