Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चंबा की ग्राम पल्यूर के टिपरा नाले में बादल फटने से भारी तबाही मची

चम्बा (जितेंद्र खन्ना)


 

विकास खंड चंबा की ग्राम पल्यूर के टिपरा नाले में बादल फटने से भारी तबाही मची है। सुबह करीब 8:00 बजे बादल फटने से नाले का जलस्तर एकदम बढ़ गया जिससे सूखा नाला दरिया में तब्दील हो गया। इससे साथ लगते घरों को भी काफी नुकसान हुआ है कई घरों में पानी भर जाने से लोगों मैं दहशत का माहौल बन गया है परिवार के सदस्य घरों में भरे पानी को बाहर निकालने में जुटे साथ ही जरूरी सामान को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने लगे।



वही डरे हुए परिवार के कई सदस्य बच्चों को लेकर सुरक्षा की खातिर घरों से बाहर सुरक्षित स्थान पर जा पहुंचे ।



 

अचानक फटे बादल से कई घरों को काफी नुकसान हुआ है साथ ही पानी के बहाव से क्षेत्रों में किसानों के खेत में बह गए हैं जिससे खेतों में बिजी फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है उधर क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी इस तरह की भारी बारिश का समाचार है। बताया जा रहा है कि पानी के बहाव से प्रोजेक्ट की नहर का हिसा भी बह गया है पानी का बहाव इतना था कि सड़क मार्ग पर बने पुल को भी खतरा पैदा हो गया उधर बादल फटने से नाले में आई बाढ़ के चलते दो कारों के भी पानी के बहाव में बह जाने का समाचार है।

Post a Comment

0 Comments

एनएच अथॉरिटी ने दोनों तरफ लगाए चेतावनी बोर्ड