कांगड़ा, पंकज शर्मा
युवा कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता लवली कटोच जिला कांगड़ा ने कहा सरकार की महंगाई के प्रति क्या नीति है सरकार स्पष्ट करें। कम से कम सरकार को खाने पीने की वस्तुओं के दाम पर तो नियंत्रण रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरसों का तेल मैं सीधे 80 से बढ़ोतरी करके उसको 200 तक पहुंचा दिया गया । उन्होंने कहा कि गरीब आदमी सिर्फ सरसों का तेल से ही सब्जी बनाता है सरकार को इस विषय में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी डिपो मैं राशन के दाम बढ़ा दिए गए जो कि बहुत ही ज्यादा है दालों के भाव चीनी के भाव सारे खाद्य पदार्थों के भाव आसमान छू रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार को इसके प्रति कोई नीति बनानी चाहिए और आम जनता को राहत देनी चाहिए क्योंकि जनता के हालात बहुत ही खराब हो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता के पास पैसे खत्म हो चुके हैं सिर्फ वही सही से चल रहे हैं जिसके पास सरकारी नौकरी है। वाकी आम लोगों की हालत खराब है। उन्होंने जयराम सरकार को जल्दी से महंगाई के प्रति कुछ नीति बनानी चाहिए और हिमाचल की जनता को महंगाई से बचाना चाहिए अन्यथा स्थिति बहुत ही खराब हो जाएगी । उन्होंने साथ ही सरकार को बिजली पानी के बिल टैक्स आदि पर छूट देनी चाहिए कम से कम दो दो महीनों के लिए माफ कर दें तभी जनता को बहुत राहत होगी। उन्होंने हिमाचल के खाद्य आपूर्ति मंत्री मुख्यमंत्री के साथ मिलकर इस आपदा में खाने पीने की वस्तुओं के दामों पर नियंत्रण करने की कृपा हिमाचल की जनता पर करें अन्यथा कुर्सी छोड़कर किसी और को आगे आने का मौका दें।
0 Comments