- पालमपुर, प्रवीण शर्मा
स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड ड्यूटी के बाद क्वारंटीन न करने के सरकार के फैसले का हम विरोध करते हैँ। आरोप लगाते हुए रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अंकुर गौतम व सचिव डॉक्टर सचिन शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी पिछले एक साल से इस महामारी में अपना पूरा योगदान दे रहे हैँ और पीपीई किट में ड्यूटी देना हमें मानसिक, शारीरिक रूप से थका दे रहा है। उन्होंने कहा कि हालांकि सरकार ने अपनी अधिसूचना में लिखा है कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं दो डोज वैक्सीन के लग गए हैँ परन्तु यह देखा गया है के उसके बाद भी कई स्वास्थ्य कर्मी कोविड पोजीटिव आ रहे हैं।
इस कारण घर में रहने वाले अन्य परिवार वालों को जिनको यह वैक्सीन नहीं लगी है उनको हमसे बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है जो हमारे मानसिक तनाव को और बढ़ा दे रहा है। सरकार ऐसे समय में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहित करने के बजाय अपनी ऐसी अधिसूचना से हमारा मनोबल तोड़ने का कार्य कर रही है। अगर सरकार ने यह अधिसूचना वापस ना ली तो प्रदेश के अन्य डॉक्टर संघो के साथ हमें इसका विरोध करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री और स्वास्थ्यमंत्री से अनुरोध करते हैँ कि इस मामले में हस्तक्षेप कर पुनर्विचार करके इस अधिसूचना को वापिस लेकर कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाएं।
0 Comments