प्रदेश व केंद्र पर बरसे पंडित
शिमला,रिपोर्ट
बिना डिग्री वाले बाबा राम देव के देश के डॉक्टर पर अनाप शनाप व्यान पर भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाबा राम देव पर मेडिकल कानून के तहत लगाम कसने को कहा है । भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के प्रदेश प्रवक्ता एन के पन्डित ने बाबा राम देव के व्यान पर खुलकर देश के डॉक्टर के पक्ष में अपना समर्थन दिया है । उन्होंने बाबा राम देव के अभी हाल ही के उस व्यान पर आपत्ति दर्ज की है। जिसमे बाबा राम देव द्वारा ये कहना कि गिरफ्तार तो उनका बाप भी नहीं कर सकता ये कौन सी भाषा है ? उन्होंने केंद्र कि मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए पूछा कि आखिर बाबा राम देव को किसका सरंक्षण प्राप्त है ??? उन्होंने कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार आखिर किसके साथ खड़ी है बिना डिग्री वाले फर्जी राम देव के साथ या डिग्री प्राप्त देश के डॉक्टर के साथ पहले मोदी सरकार ये स्पष्ट करे ।
पन्डित ने केंद्र सरकार पर आरोप जड़ते हुए कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार न तो देश के अन्नदाता किसानों के साथ खड़ी है और न ही कोरोना के सुरक्षा कवच डॉक्टर के साथ खड़ी है । उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कशते हुए कहा कि देश के डॉक्टर पर फूल बरसाने वाली मोदी सरकार आज क्यों अपने रास्ते से भटक कर आखिर क्यों बिना डिग्री वाले बाबा राम देव के साथ खड़ी है ???? भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के प्रदेश प्रवक्ता एन के पन्डित ने प्रदेश कि जय राम सरकार को भी नसीहत देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शराब कि बोतल नहीं सरसों के तेल कि बोतल सस्ती करो । पन्डित ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर शब्दों का बाण छोड़ते हुए कहा कि आप विधायकों को झंडी के अलावा चांदी के मुकुट भी पहना दें तब भी भाजपा का अब विधानसभा के 2022 के चुनावों में कुछ नहीं होने वाला जिसका परिणाम आप खुद नगर निगम के चुनावों में देख चुके हो । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी अगर आप प्रदेश हित चाहते हो तो तुरंत फिजूलखर्ची पर रोक लगाओ और बार बार कर्जा लेना बंद करो । उन्होंने मुख्यमंत्री पर सवालों कि झड़ी लगाते हुए पूछा कि आखिर आपके मंत्री सरकारी आवास कब छोड़ेंगे ??? आप अपने मंत्री और विधायकों कि पेंशन भत्ते कब बंद करोगे ??? आपके विधायक और मंत्री 15000/ रूपये मासिक टेलीफोन भत्ता क्यों लेते है और कब छोड़ेंगे ??? तथा मुख्यमंत्री जी आप खुद हेलीकॉप्टर को टैक्सी की तरह घुमाना कब छोड़ेंगे ??? प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि उम्मीद करता हूँ प्रदेश के मुख्यमंत्री इन सवालों पर अपना मुँह जरूर खोले । उन्होंने भाजपा सरकार पर कई तरह के सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के अधिक्तर फैसले केंद्र कि मोदी सरकार पर निर्भर रहते है चाहे वो प्रदेश हित में हो चाहे न ।
पन्डित ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को सब से कमजोर मुख्यमंत्री कि संज्ञा देते हुए सिर्फ इतना कहते हुए पल्ला झाड़ा कि जय राम में अपनी मर्जी से फैसले लेने कि क्षमता का आभाव है जो कि एक कमजोर मुख्यमंत्री कि निशानी है । उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार को कहा कि वो देश के अनदाता किसानों के साथ सम्मान से पेश आये तथा अभी भी अपना घमंड छोड़कर तीनों काले कृषि बिलों को लोकसभा बुलाकर देश हित में रद्द करें नहीं आगामी विधान सभा और लोकसभा चुनावों में पश्चिमी बंगाल की तरह सूपड़ा साफ़ होगा ।
0 Comments