- बडूखर,अश्वनी चौधरी
दियोठी सड़क पर पड़े गढ्ढों को भरने का कार्य जारी है। इस 16 किलोमीटर सड़क में वाहनों के चलने योग्य मात्र 4 किलोमीटर ही हिस्सा था जबकि सड़क पर जगह - जगह पड़े गड्ढे किसी बड़े हादसे को न्योता देते प्रतीत होते थे। सड़क का हाल इस कदर खराब था कि कई जगह पर तो सड़क मानो खड्ड का रूप धारण करती हुई प्रतीत होती थी। पिछले कुछ दिनों से अब इस 16 किलोमीटर सड़क में बने गढ्ढों को भरने का काम बदस्तूर जारी है।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि वह खराब सड़क पर पड़े गढ्ढों पर तारकोल बिछने से बहुत खुश हैं। लेकिन इस सड़क के ऊपर भारी मालवाहक ट्रक चलते हैं जो इसके टूटने का कारण बनते हैं। जिससे यह सड़क अत्यधिक खराब हालत में है और क्षतिग्रस्त होती है।
इस संबंध में जनता कई बार विभागीय अफसरों और प्रशासन से आग्रह कर चुकी है की इस सड़क को ज्यादा लोड कैपेसिटी के हिसाब से डिजाइन कर बनाया जाय। आखिर कब तक पैच का सहारा लेकर लोगों को भ्रमित किया जाता रहेगा।
0 Comments