Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रदेश में कोरोना से बिगड़े हालात चिंताजनक, लॉकडाउन लगाएं जयराम:शांता कुमार


  • पालमपुर, प्रवीण शर्मा
    पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने प्रदेश में कोरोना के कारण बिगड़ते हालत पर चिंता जताई है। शांता कुमार ने लॉकडाउन की पैरवी करते हुए कहा है देश और प्रदेश अति भयंकर दौर से गुजर रहा है। सबसे बड़ा दुर्भाग्य हिमाचल की राजनीति को भी कोरोना का शिकार हो रही है। कुछ विपक्षी नेता आलोचना और कठोर भाषा का प्रयोग कर रहे है। कुछ नेता मीठे शब्दों में सुझाव दे रहे हैं, उनका धन्यवाद। एक नेता ने कहा सारे संकट के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिम्मेवार है।




एक नेता ने कहा सरकार झूठ बोल रही है। एक नेता ने कहा सरकार ने जनता को धोखा दिया है। इन शब्दों से प्रदेश का मनोबल टूटता है। उन्होंने कहा कि आज की परिस्थिति में मनोबल को बनाए रखना सबसे जरूरी है। जहां मनोबल टूट रहा है वहां कई नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर जयराम ठाकुर और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर सब कुछ कर रहे है। क्या नहीं कर रहे परंतु एक बात सब याद रखें यह संकट मनुष्य इतिहास का सबसे बड़ा संकट है। आवश्यकता इस बात की है कि एकजुट होकर सब इस संकट का मुकाबला करने के लिए जुटें।

शांता कुमार ने कहा कि पूरे हिमाचल प्रदे में कांगड़ा की स्थिति लगातार खराब हो रही है। लग रहा है अब लॉकडाउन लगाना ही चाहिए। मुख्यमंत्री विचार कर ले और देर न करें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लगे तो रोज कमा कर खाने वालों की विशेष मदद अवश्य करें।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक