Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मंडी लोकसभा और फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव स्थगित:चुनाव आयोग

कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग का फैसला


रामस्वरूप शर्मा और सुजान सिंह पठानिया की मौत से खाली हैं सीटें



  • शिमला,रिपोर्ट
    भारत निर्वाचन आयोग ने कोरोना काल में बड़ा फैसला लेते हुए देशभर में होने वाले सभी उप चुनाव स्थगित कर दिए हैं। इस फैसले की जद में हिमाचल में होने वाले दो उपचुनाव भी आ गए हैं। अब मंडी लोकसभा और फतेहपुर विधानसभा का उपचुनाव अभी नहीं होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक प्रेस रिलीज के माध्यम से यह जानकारी दी है। आयोग के अवर सचिव पवन दीवान ने बताया है कि कोरोना की ताजा स्थिति को देखते हुए सभी राज्यों में होने वाले उपचुनाव फिलहाल स्थगित किए जा रहे हैं।




उन्होंने कहा है कि रिप्रेजेंटेशन आफ पीपल्स एक्ट 1951 के अनुसार किसी भी वैकेंसी को 6 महीने के भीतर उपचुनाव के जरिए भरना होता है। जब कार्यकाल 1 या ज्यादा साल शेष बचा हो। लेकिन कोरोना के ताजा आउटब्रेक को देखते हुए चुनाव आयोग ने इन उपचुनावों को टालने का फैसला किया है। भविष्य में जब स्थिति सुधरेगी तो इस बारे में नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट अथॉरिटी और स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी से चर्चा करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। इसमें इसका अर्थ यह हुआ कि आप हिमाचल में भी जल्दी उप चुनाव नहीं होंगे। यह पहली बार है कि निर्वाचन आयोग को भी असामान्य परिस्थितियों में इस तरह से उप चुनाव टालने पड़ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक