Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिंदा कोविड मरीज को बताया मृत,हिमाचल के अस्पताल का कारनामा

लापरवाही,जिस बुजुर्ग का कर रहे थे अंतिम संस्कार वह निकला कोई और



  • सोलन,रिपोर्ट
    सोलन जिला में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिनसे व्यवस्थाओं की काफी हद तक पोल खोल कर रख दी है। दादा समझकर जिस व्यक्ति के अंतिम संस्कार की तैयारी पोता कर रहा था, वह व्यक्ति कोई ओर निकला। बता दें कि सोलन निवासी एक युवक की दादी का निधन दो दिन पहले हुआ है। वह परिवार के कुछ सदस्यों के साथ अस्थियां प्रवाहित हरिद्वार गए हुए थे। रास्ते में उन्हें सूचना मिली कि कोरोना पॉजिटिव अस्पताल में दाखिल उनके दादाजी का निधन हो गया है। यह सूचना मिलने पर युवक ने अपने भाई से बातचीत की और शव को अस्पताल से सीधा चंबाघाट श्मशानघाट लगाने के लिए कहा।




वह भी सूचना मिलने पर हरिद्वार से चंबाघाट पहुंच गए। पीपीई किट पहनकर जब परिवार के सदस्य अंतिम संस्कार करने लगे तो अस्पताल द्वारा दिए गए सामान को देखकर उन्हें कुछ शंका हुई। क्योंकि अस्पताल से जो सामान दिया गया था, उसमें एक अंगुठी थी, जोकि उनके दादा की नहीं थी। इस पर परिवार के सदस्यों ने मृतक व्यक्ति का चेहरा देखने का फैसला लिया, लेकिन जब चेहरा देखा तो वे सब हैरान रह गए।

क्योंकि शव उनके दादा का नहीं था, किसी अन्य बुजुर्ग व्यक्ति का था। शव दादा का नहीं होने पर उन्हें राहत भी मिली पर इस गलती के लिए गुस्सा भी आया। मौके पर जबरदस्त हंगामा हो गया। मामले की सूचना प्रशासन को दी गई। जब सारे मामले की जानकारी हासिल की तो उनके दादा अस्पताल में ठीक पाए गए और उनका इलाज चल रहा है। बुजुर्ग के परिजनों का कहना है कि ऐसी गलती नहीं चाहिए, इस बात का प्रशासन को पूरा ख्याल रखना चाहिए। एसडीएम अजय यादव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आखिर गलती कैसे हुई इसका पता लगाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

 नशीले पदार्थ रखने के दो मामलों तीन लोगों को गिरफ्तार