आग लगने से फसल हुई तबाह
प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
नूरपुर (संजीव महाजन)
नूरपुर ब्लाक की लौहारपुरा पंचायत में अरुण पठानिया के खेत में थरैशिग करते समय रखी गेहूं में आग लगी गई जिससे उनकी 16 कनाल खेत की फसल जलकर राख हो गई ।
[video width="848" height="480" mp4="http://himachalfasttv.com/wp-content/uploads/2021/05/VID-20210505-WA0084.mp4"][/video]
किसान अरण पठानिया ने बताया कि हम दोपहर को थ्रैशर से थरैशिग कर रहे थे तो अचानक थ्रैशर से चिंगारी निकली जिससे एक दम आग लग गई आग इतनी लगी
मौका देखने आये लौहारपुरा पचायत प्रधान कृष्ण हीर ने कहा कि मुझे फोन के माध्यम से बताया गया तो मैं किसान अरुण पठानिया के खेत में गया तो देखा कि वहां किसान की 16 कनाल फसल जो थरैशिग के लिए रखी गई थी वह आग लगने से जल चुकी थी मेरा सरकार से अनुरोध है कि एक तो बारिश कम और समय पर न होने से वैसे ही किसान परेशान थे दूसरा आग लगने से और फसल जल जाने से ओर परेशानी हो गई है इसलिए इनकी मदद की जाए ।
FacebookTwitterEmailShare
0 Comments